टोक्यो पैरालम्पिक्स के पदक विजेताओं को कोविंद ने दी बधाई
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो पैरालम्पिक्स में निशानेबाजी में पदक विजेताओं मनीष नरवाल और सिंघराज अदाना को बधाई एवं शुभकामनाएं दी;
नयी दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने टोक्यो पैरालम्पिक्स में निशानेबाजी में पदक विजेताओं मनीष नरवाल और सिंघराज अदाना को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं।
कोविंद ने शनिवार को ट्वीट करके कहा कि युवा मनीष नरवाल ने पैरालम्पिक्स में निशानेबाजी में स्वर्ण पदक जीतकर और तिरंगा फहराने का मौका देकर भारत को गौरवान्वित किया है।
Singhraj Adana wins a silver medal and adds to his bronze winning performance in Tokyo #Paralympics. Congratulations for your exceptional performances. May you enjoy many more victories in the future.
उन्होंने कहा, “आपने बहुत कम उम्र में अपार प्रतिभा और समर्पण दिखाया है। हार्दिक बधाई! कामना है कि आप भविष्य में कई पुरस्कार जीतें।”इस प्रतियोगिता में रजत पदक जीतने वाले अदाना को भी बधाई देते हुए श्री कोविंद ने कहा, “कांस्य पदक जीतने वाले सिंहराज अदाना ने रजत पदक जीतकर टोक्यो पैरालिंपिक के अपने प्रदर्शन में इजाफा किया। आपके असाधारण प्रदर्शन के लिए बधाई। आप भविष्य में आप और अधिक जीत का आनंद लें।”