प्रदूषण पर आज सुप्रीम कोर्ट करेगा सुनवाई, केंद्र और राज्य सरकारों से कहा- कुछ करें, नहीं तो अब कोर्ट कदम उठाएगा
दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट फिर सुनवाई करेगा;
By : एजेंसी
Update: 2021-12-03 09:43 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली-एनसीआर प्रदूषण मामले पर आज सुप्रीम कोर्ट फिर सुनवाई करेगा। बीते दिन हुई सुनवाई में कोर्ट ने संकेत दिया था कि वह एक स्वतंत्र टास्क फोर्स का गठन करेगा। साथ ही केंद्र और राज्य सरकारों को 24 घंटे का समय देते हुए कहा था कि वो कुछ करें, नहीं तो अब कोर्ट कदम उठाएगा।
कोर्ट ने सख्त रैवया दिखाते हुए सुनवाई में दिल्ली सरकार को फटकार भी लगाई। कोर्ट ने सीधे शब्दों में कहा कि, दिल्ली सरकार सिर्फ प्रचार पाने की कोशिश में जुटी रहती है। उनके प्रयासों में कोई गंभीरता नहीं दिखती।