आज भारत सरकार भी दे सकती है Oxford-AstraZeneca वैक्सीन को मंजूरी

जल्द ही भारत सरकार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित की गई कोरोनोवायरस वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे सकता है।;

Update: 2020-12-30 19:00 GMT

नई दिल्ली। देश में कोरोना महामारी का प्रकोप लगातार जारी है। जहं हर रोज हजारों लोग इस महामारी से संक्रमित हो रहे हैं तो कई अपनी जान भी गंवा दे रहे हैं। इस हताश भरे समय में जल्द ही भारतीयों को खुशखबरी मिल सकती है। जी हां जल्द ही भारत सरकार ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित की गई कोरोनोवायरस वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे सकता है।

दरअसल आज बुधवार को ब्रिटेन ने अपने नागरिकों पर इस वैक्सीन के टीकाकरण की मंजूरी दे दी। जी हां ब्रिटेन ने ऑक्सफोर्ड/एस्ट्राजेनेका की कोविड वैक्सीन के इस्तेमाल की मंजूरी दे दी है। अब जब ब्रिटेन में इस वैक्सीन को मंजूरी मिल गई है तो उम्मीद की जा रही है अब जल्द ही भारत में भी इस वैक्सीन को मंजूरी मिल जाएगी। ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी और एस्ट्राजेनेका द्वारा विकसित कोरोनो वायरस वैक्सीन को लेकर भारत सरकार ने पहले ही सकारात्मक रवैया अपनाया था और अब जल्द ही वह इस वैक्सीन के इस्तेमाल पर मुहर लगा सकता है। बता दें कि भारत में ये वैक्सीन 'कोविशिल्ड' के नाम से आएगी।

अगर भारत सरकार इस पर मंजूरी लगा देती है तो भारत में तत्काल कोविड-19 वैक्सीन को उपलब्ध कराया जाएगा और जल्द से जल्द टीकाकरण का काम शुरु होगा। कहा तो ये भी जा रहा है कि आज ही इस वैक्सीन को मंजूरी मिल सकती है। अगर ऐसा होता है तो देश में टीकाकरण का काम शुरु हो जाएगा। जी हां भारत में वैक्सीन को लेकर सारे इंतजाम पहले ही किए जा चुके हैं अब बस सरकार की मुहर लगनी है और देशवासियों को इस महामारी से निजात मिल जाएगी।

Tags:    

Similar News