चुनाव आयोग आज करेगा गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम का ऐलान
चुनाव आयोग गुुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की आज घोषणा करेगा;
नयी दिल्ली। चुनाव आयोग गुुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम की आज घोषणा करेगा। आयोग ने इसके लिये आज अपराह्न एक बजे संवाददाता सम्मेलन आयोजित किया है।
आयोग ने 12 अक्टूबर को हिमाचल प्रदेश विधानसभा चुनाव की तिथियों की घोषणा की थी लेकिन उसके साथ गुजरात विधानसभा चुनाव कार्यक्रम घोषित नहीं किया था। हिमाचल प्रदेश में मतगणना की तिथि 18 दिसंबर घोषित की गयी थी और मुख्य चुनाव आयुक्त अचल कुमार जोति ने कहा था कि इस तिथि से पूर्व गुजरात में विधानसभा चुनाव करा दिए जायेंगे।
गुजरात चुनाव की तिथियां उस दिन घोषित नहीं किये जाने पर विपक्षी दलों ने चुनाव आयाेग को कठघरे में खड़ा किया था और आरोप लगाया था कि यह मोदी सरकार के इशारे पर किया गया है। विपक्ष का कहना था कि केंद्र सरकार को गुजरात मेंं लोक लुभावन घोषणाएं करने की खातिर अतिरिक्त समय देने के लिये ऐसा किया गया।