विफलता छिपाने के लिये भाजपा उठा रही राम मंदिर का मुद्दा: मायावती

मायावती ने कहा कि भाजपा और मोदी वर्ष 2014 में किए वादों को पूरा करने में विफल रहे हैं;

Update: 2018-11-24 17:22 GMT

नयी दिल्ली। बहुजन समाज पार्टी की अध्यक्ष मायावती ने आज आरोप लगाया कि केंद्र और राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की सरकारें अपने वादे पूरे करने में विफल रही हैं और इसे छिपाने के लिए राम मंदिर का मुद्दा उठाया जा रहा है।

मायावती ने यहां एक संवाददाता सम्मेलन में कहा कि भाजपा की सरकार केंद्र में पांच साल पूरे करने वाली है लेकिन उसने पचास प्रतिशत वादे भी पूरे नहीं किये हैं इसलिए आम जनता का ध्यान भटकाने के लिए भाजपा और उसके सहयोगी संगठन राम मंदिर का मुद्दा उठा रहे हैं। 

एक सवाल के जवाब में मायावती ने कहा कि शिवसेना और विश्व हिंदू परिषद द्वारा अयोध्या में किया जा रहा आयोजन एक साजिश का हिस्सा है। असफलताओं से लोगों का ध्यान भटकाने के लिए राम मंदिर मुद्दा उठाया जा रहा है। अगर उनकी मंशा अच्छी होती तो वे पांच साल तक इंतजार नहीं करते।

Full View

Tags:    

Similar News