क्रिकेट डिप्लोमेसी से राजनीतिक मैदान तैयार करने में जुटे तिवारी
क्रिकेट डिप्लोमेसी से भाजपा के पक्ष में युवाओं को राजनीतिक पिच पर लाने के प्रयासों में जुटे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 11वें दिन के मैचों का शुभारंभ;
नई दिल्ली। क्रिकेट डिप्लोमेसी से भाजपा के पक्ष में युवाओं को राजनीतिक पिच पर लाने के प्रयासों में जुटे प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने यमुना चैलेंज ट्रॉफी क्रिकेट प्रतियोगिता के 11वें दिन के मैचों का शुभारंभ किया। तिवारी द्वारा गोद लिए आदर्श गांव सभापुर के खेल मैदान पर उद्घाटन मैच के लिए जब पहुंचे तो युवा खिलाड़ियों के साथ-साथ हजारों की संख्या में क्षेत्रीय निवासी और पार्टी कार्यकर्ता मौजूद थे।
तिवारी ने मैदान पर जाकर एक ओवर बल्लेबाजी कर मैच का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि प्रतियोगिता के जरिए न सिर्फ हजारों युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा का विकास होगा बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की लाभकारी नीतियों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए प्रतियोगिता में शामिल हजारों खिलाड़ी माध्यम बनेंगे।
तिवारी ने कहा कि देश के करोड़ों युवाओं के कंधे पर देश के विकास की बागडोर टिकी है। सरकार योजना बना सकती है लेकिन योजनाओं को जनता तक पहुंचाने का काम युवा बखूबी कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी युवाओं के हितों की चिंता करने के लिए कृतसंकल्प हैं। तिवारी ने कहा कि सरकार, युवाओं के लिए बेहतर माहौल और अवसर मुहैया कराएगी, लेकिन अपने आपको साबित करने के लिए युवाओं को आगे बढ़कर सरकार के साथ खड़ा होना पड़ेगा।
सरकार के बीच मजबूत माध्यम बनने की सीख देने वाले तिवारी को बच्चों ने घेरकर उनके साथ जमकर सेल्फी ली। मनोज तिवारी जब मैदान पर पहुंचे तो स्कूली बच्चों ने अपनी कॉपियों पर तो कुछ नन्हें मुन्ने खिलाड़ियों ने छोटे छोटे बैट पर तिवारी का ऑटोग्राफ लिए।
कुछ बच्चों ने तो मार्कर पेन से अपने मोबाइल फोन के ऊपर तिवारी के ऑटोग्राफ लिए।
मैदान पर उपस्थित हजारों युवाओं के बीच सेल्फी लेने की होड़ लगी जिसके कारण उद्घाटन के बाद कुछ देर तक मैच को रोकना पड़ा। यहां आदर्श गांव सभापुर खेल के मैदान पर हुए पहले मैच में तिमारपुर की टीम ने टॉस जीता और सोनिया विहार की टीम ने मैच पर विजय दर्ज की।