लारी सड़क किनारे दुकानों से टकराई,15 लोगों की मौत

तिरूपति ! आंध्रप्रदेश में तिरूपति से लगभग 20 किलोमीटर दूर येरपेदु में आज यात्रियों को लेकर जा रही एक लारी के सड़क किनारे बनी दुकानों से टकराने की घटना में कम से कम 15 लाेगों की मौत हो गयी;

Update: 2017-04-21 22:04 GMT

तिरूपति !  आंध्रप्रदेश में तिरूपति से लगभग 20 किलोमीटर दूर येरपेदु में आज यात्रियों को लेकर जा रही एक लारी के सड़क किनारे बनी दुकानों से टकराने की घटना में कम से कम 15 लाेगों की मौत हो गयी और कई अन्य घायल हो गए । पुलिस सूत्रों ने बताया कि यह लारी श्रीकालहस्ती से रेनीगुंटा जा रही थी और सड़क पर बिजली के खंबे से टकराने के बाद दुकानों को रौंदती हुई निकल गयी । इस हादसे मेें कम से कम 15 लोगों के मारे जाने की सूचना है । घटना की जानकारी मिलते ही वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंच गए । घायलों को तिरूपति के सरकारी रूइया अस्पताल में भर्ती कराया गया है 
 

Tags:    

Similar News