बेबी शो में नन्हे-मुन्ने बच्चों ने अपनी प्रतिभा का किया प्रदर्शन

वेदम प्लेस्कूल और डेकेयर ने सेक्टर अल्फा-2 ग्रेटर नोएडा में अपनी दूसरी शाखा का उद्घाटन किया। इस दौरान एक बेबी शो का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के सेक्टरों के कई बच्चे शामिल हुए;

Update: 2023-03-27 04:20 GMT

ग्रेटर नोएडा। वेदम प्लेस्कूल और डेकेयर ने सेक्टर अल्फा-2 ग्रेटर नोएडा में अपनी दूसरी शाखा का उद्घाटन किया। इस दौरान एक बेबी शो का आयोजन किया गया, जिसमें आसपास के सेक्टरों के कई बच्चे शामिल हुए।

वेदम इस क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ पूर्वस्कूली शिक्षा, डेकेयर सुविधाएं और शाम की कक्षाएं लाने का वादा किया है। कार्यक्रम में मुख अतिथि जितेंद्र मावी, अध्यक्ष- आरडब्ल्यूए, सेक्टर अल्फा-2 थे।

वेदम की पहली शाखा वर्ष 2013 में सेक्टर ईटा-एक में स्थापित हुई थी। वेदम स्कूल की को-फाउंडर प्रियंका जैन ने बताया कि बच्चों को उच्चकोटि की शिक्षा संस्कार भारतीय सभ्यता और संस्कृति के तहत देने का हमारा संकल्प है।

इस संस्थान में बच्चों को घर जैसा वातावरण के साथ हाईजीन पर विशेष ध्यान दिया जाएगा।

Full View

Tags:    

Similar News