टीनू योहानन बने केरल के कोच

केरल क्रिकेट संघ ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज टीनू योहानन को केरल टीम का कोच बनाया;

Update: 2020-06-01 19:38 GMT

तिरुवनंतपुरम । केरल क्रिकेट संघ ने पूर्व भारतीय तेज गेंदबाज टीनू योहानन को केरल टीम का कोच बनाया है। योहानन डेव व्हाटमोर की जगह लेंगे जो तीन सत्रों तक केरल के कोच रहे।

केरल क्रिकेट संघ ने अपनी ऑनलाइन आम सभा बैठक में यह फैसला किया। योहानन ने 2001 में इंग्लैंड के खिलाफ अपना टेस्ट पदार्पण किया था और केरल की तरफ से भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले वह पहले क्रिकेटर बने थे।

योहानन ने भारत की तरफ से तीन वनडे और तीन टेस्ट मैच खेले थे। वह 2016-17 सत्र में केरल के गेंदबाजी कोच रह चुके हैं।


Full View

Tags:    

Similar News