टिम्बरलेक नए म्यूजिक वीडियो में अभिनेत्री बेल के साथ डांस करते दिखे

गायक जस्टिन टिम्बरलेक अपने नए म्यूजिक वीडियो 'मैन ऑफ वूड्स' में अपनी पत्नी अभिनेत्री जेसिका बेल के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं;

Update: 2018-02-03 12:20 GMT

लॉस एंजेलिस। गायक जस्टिन टिम्बरलेक अपने नए म्यूजिक वीडियो 'मैन ऑफ वूड्स' में अपनी पत्नी अभिनेत्री जेसिका बेल के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं।

वेबसाइट 'पीपल डॉट कॉम' के मुताबिक, वीडियो में टिम्बरलेक और जेसिका एक बार्न में अन्य जोड़ों के साथ रोमांटिक अंदाज में डांस करते दिखाई दिए।

इस वीडियो में बेल ने सफेद रंग की पोशाक पहनी है और टिम्बलेक ने लाल रंग की कमीज पहनी है।

Tags:    

Similar News