टिलरसन ने किया पद से हटाये जाने की रिपोर्ट का खंडन
अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने मीडिया में आ रही उन सभी रिपोर्टों का आज खंडन किया जिनमें कहा जा रहा था कि वह अपना पद छोड़ रहे हैं;
वाशिंगटन। अमेरिकी विदेश मंत्री रेक्स टिलरसन ने मीडिया में आ रही उन सभी रिपोर्टों का आज खंडन किया जिनमें कहा जा रहा था कि वह अपना पद छोड़ रहे हैं और केंद्रीय खुफिया एजेंसी (सीआईए)के निदेशक माइक पोम्पियो उनकी जगह लेंगे।
यह पूछे जाने पर कि क्या उनके पद छोड़ने से संबंधित रिपोर्टों में कोई सच्चाई थी, टिलरसर ने रायटर से कहा ‘नहीं’।अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने कल इन रिपोर्टों को खारिज करते हुए एक ट्वीट में कहा था कि वह टिलरसन के साथ अच्छी तरह काम कर रहे हैं और वह कहीं भी नहीं जा रहे हैं।
इस वर्ष का केनेडी सेंटर सम्मान से सम्मानित लोगों के लिए विदेश विभाग में आयोजित रात्रिभोज से पहले एक संक्षिप्त साक्षात्कार में टिलरसन ने कहा कि मीडिया को बेहतर सूत्रों की जरूरत है।
गौरतलब है कि वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियों ने गुरुवार को कहा था कि ट्रम्प शीर्ष अमेरिकी राजनयिक को हटाने की योजना पर विचार कर रहे थे।
उन्होंने कहा था कि श्री टिलरसन के उत्तर कोरिया पर नरम रुख और अन्य नीतियों में मतभेदों के कारण उनके साथ राष्ट्रपति के संबंध तनावपूर्ण हो गये हैं।