मंडावा में 55 प्रतिशत एवं खींवसर में 49 प्रतिशत मतदान
राजस्थान में झुंझुनूं जिले की मंडावा एवं नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर मतदान;
By : एजेंसी
Update: 2019-10-21 17:01 GMT
जयपुर । राजस्थान में झुंझुनूं जिले की मंडावा एवं नागौर जिले की खींवसर विधानसभा सीट पर सोमवार को हो रहे उपचुनाव में अपराह्न तीन बजे तक मंडावा में 55 प्रतिशत तथा खींवसर में 49 प्रतिशत से अधिक मतदान हो चुका।
निर्वाचन विभाग के अनुसार दोनों जगह मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। मतदान ने धीरे धीरे गति पकड़ना शुरु किया जो दोपहर बाद तीन बजे तक मंडावा में 55.66 प्रतिशत तथा खींवसर में 49.55 प्रतिशत तक पहुंच गया।
झुंझुनू जिला कलेक्टर एवं निर्वाचन अधिकारी रवि जैन के अनुसार मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है और इस दौरान मंडावा विधानसभा क्षेत्र में अब तक कहीं से कोई गड़बड़ी एवं अप्रिय खबर प्राप्त नहीं हुई हैं। मतदान के लिए कड़ी सुरक्षा एवं दिव्यांग मतदाताओं के लिए सुविधा आदि की व्यवस्था की गई हैं।