टीकमगढ़: पदोन्नति के लिए रिश्वत लेते सीएमओ गिरफ्तार
मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पदोन्नति के बदले चपरासी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए सीएमओ विजय शंकर त्रिवेदी को लोकायुक्त के दल ने सोमवार सुबह रंगे हाथों गिरफ्तार किया;
टीकमगढ़। मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में पदोन्नति के बदले चपरासी से 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी (सीएमओ) विजय शंकर त्रिवेदी को लोकायुक्त के दल ने सोमवार सुबह रंगे हाथों गिरफ्तार किया। त्रिवेदी को बाद में निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
पुलिस के विशेष संगठन लोकायुक्त से मिली जानकारी के अनुसार, नगर पालिका में चपरासी के पद पर पदस्थ राम प्रकाश बिलगैयां से सीएमओ त्रिवेदी ने पदोन्नति के एवज में एक लाख 75 हजार रुपये की मांग की थी। रिश्वत की पहली किश्त सोमवार को सरकारी आवास पर त्रिवेदी को दिया जाना तय हुआ। बिलगैयां ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त (सागर) से की।
पुलिस अधीक्षक लोकायुक्त (सागर) कार्यालय के उपाधीक्षक जे. पी. वर्मा ने संवाददाताओं को बताया कि रामप्रकाश ने इसकी शिकायत लोकायुक्त से की, जिस आधार पर सोमवार को त्रिवेदी को सरकारी आवास पर 25 हजार रुपये की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया गया। बाद में उन्हें 10 हजार के निजी मुचलके पर रिहा कर दिया गया।