इंदौर में महिला कलाकार पर ज्वलनशील रसायन फेंका

मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में मंगलवार को दिन दहाड़े एक मनचले आशिक ने एक तरफा प्यार में एक महिला कलाकार पर ज्वलनशील रसायन फेंक दिया;

Update: 2018-09-19 01:48 GMT

इंदौर। मध्य प्रदेश की व्यावसायिक नगरी इंदौर में मंगलवार को दिन दहाड़े एक मनचले आशिक ने एक तरफा प्यार में एक महिला कलाकार पर ज्वलनशील रसायन फेंक दिया, जिससे युवती के कई अंग झुलस गए हैं। आरोपी घटना के बाद फरार हो गया। पुलिस के अनुसार, बाणगंगा थाना क्षेत्र की गोविंद कॉलोनी में रहने वाली 21 वर्षीय कलाकार को सोनू नामक युवक ने फोन कर बाहर बुलाया और उस पर कोई ज्वलनशील रसायन फेंक दिया, और उसके बाद वह दोपहिया पर सवार होकर भाग गया। युवती के चेहरे के नीचे शरीर का हिस्सा झुलस गया है।

बाणगंगा थाने के प्रभारी, इंद्रमणि पटेल ने आईएएनएस से कहा, "आरोपी ने युवती पर जो तरल पदार्थ फेंका है, वह तेजाब नहीं, बल्कि कोई दूसरा रसायन है। लिहाजा इससे युवती को ज्यादा जख्म नहीं हुआ है। आरोपी की तलाश जारी है।"

वहीं युवती के करीबियों ने बताया कि वह मंगलवार को इंदौर से बाहर एक कार्यक्रम में हिस्सा लेने अपने दल के साथ जाने वाली थी, मगर सोनू नहीं चाहता था कि युवती इंदौर से बाहर कार्यक्रम देने जाए। इसी के चलते उसने इस कृत्य को अंजाम दिया।

Full View

Tags:    

Similar News