दुपहिया वाहन चोर के तीन शातिर गिरफ्तार, दस बाइक स्कूटी बरामद
पकड़ गए आरोपियों के खिलाफ की जाएगी गैंगस्टर की कार्यवाई;
ग्रेटर नोएडा। इकोटेक- तीन कोतवाली पुलिस ने नोएडा व ग्रेटर नोएडा समेत पश्चिमी उत्तर प्रदेश में दुपहिया वाहन चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश किया है। गैंग के तीन अभियुक्तों को ग्रेनो वेस्ट से गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10 बाइक व 1 स्कूटी बरामद की है।
अभियुक्तों पर एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है। एडीसीपी सेंट्रल नोएडा विशाल पांडे ने बताया कि वाहन चोरों की तलाश कर रही पुलिस ने सोमवार को ग्रेनो वेस्ट के डाटा सेंटर के सामने 130 मीटर रोड से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार किया।
जिनकी पहचान पंकज सिंह पुत्र निवासी गड्ढा कालोनी हल्दौनी गौतमबुद्धनगर मूल निवासी जिला छपरा बिहार, दीपांशु निवासी गड्ढा कालोनी हल्दौनी गौतमबुद्धनगर मूल निवासी अगरपुर बुलंदशहर व अंकित प्रजापति निवासी जवासा बुलंदशहर के रूप में हुई है।
यह गैंग नोएडा व ग्रेटर नोएडा के अलावा आसपास के अन्य जनपदों में वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा था। पुलिस काफी समय से इनकी तलाश कर रही थी। एडीसीपी ने बताया चोरी की बाइकों को ग्रामीण क्षेत्रों में कम दामों में बेच देते थे।
चोरी की बाइक ऐसे लोगों को बेचते थे, जिन्हें कानून की कम जानकारी होती है। एडीसीपी ने बताया गैंग के अन्य सदस्यों के बारे में पता लगाया जा रहा है। साथ ही यह भी पता लगाया जा रहा है कि इनके तार किन -किन लोगों से जुड़े हैं।