जबलपुर में तीन शातिर चोरो को किया गिरफ्तार
मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने सूने मकान में चोरी के मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया;
By : एजेंसी
Update: 2019-08-03 17:15 GMT
जबलपुर। मध्यप्रदेश के जबलपुर में पुलिस ने सूने मकान में चोरी के मामले में तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक अमित सिंह ने आज पुलिस नियंत्रण कक्ष में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि लूट, नकबजनी एवं चोरी की घटनाओं को लेकर चलाये जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने आधारताल थाना क्षेत्र के सुहागी में दो सूने मकानों में हुई चोरी के मामले में अकील खान, पीरु खान और अम्मू को गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने कहा कि भोपाल निवासी अकील एक शातिर बदमाश है और इस पर वहां कमला नगर नेहरु थाने में चोरी व नकबजनी के 18 मामले दर्ज है।
उन्होंने बताया कि इन आरोपियों के पास से एक लैपटाप, तीन मोबाइल फोन और सोने-चांदी के जेबरात के साथ एक मोटरसाइकिल बरामद किये गये है। एक अन्य आरोपी शकील फरार है।