गोवा के समुद्र तट पर महाराष्ट्र के तीन पर्यटकों की डूबने से मौत, दो लापता
गोवा के कालांगुट समुद्र तट पर आज महाराष्ट्र के तीन पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं;
By : एजेंसी
Update: 2018-06-11 13:46 GMT
पणजी। गोवा के कालांगुट समुद्र तट पर आज महाराष्ट्र के तीन पर्यटकों की डूबने से मौत हो गई, जबकि दो लापता हैं। मृतकों में एक पुलिसकर्मी भी शामिल है।
ये लोग 14 पर्यटकों के समूह का हिस्सा थे, जो महाराष्ट्र के अकोला से सोमवार को गोवा पुहंचे थे और सीधे कालांगुट समुद्र तट आए थे।
पुलिस ने बताया, "जब ये लोग नहाने गए तो इनमें से पांच समुद्र की तेज धारा में बह गए। यहां मानसून की वजह से तैराकी की मनाही है।"
पुलिस इंस्पेक्टर जीवबा डालवी ने कहा, "मृतकों में एक पुलिस कांस्टेबल प्रीतेश गवाली( 32), छात्र चेतन गवाली(27) और उज्जवल वकोडे(25) शामिल है। सभी अकोला के रहने वाले थे। वहीं किरण मशाके और शुभम वैद्य लापता हैं।"