सोमालिया में अमेरिका के हमले में तीन आतंकवादियों की मौत
सोमलिया के दक्षिणी क्षेत्र में अमेरिका और सोमालिया के आतंकवादी संगठन अल शबाब पर सयुंक्त हवाई हमले में तीन आतंकवादियों की मौत हो गयी।;
मोगादिशू । सोमलिया के दक्षिणी क्षेत्र में अमेरिका और सोमालिया के आतंकवादी संगठन अल शबाब पर सयुंक्त हवाई हमले में तीन आतंकवादियों की मौत हो गयी।
सोमालिया सरकार के प्रवक्ता इस्माईल मुख्तार उमर ने शुक्रवार को बताया कि सोमालिया ने अमेरिका के साथ मिलकर अल-शबाब के लड़ाकों पर हवाई हमला किया जिन्होंने शहर के पास गश्त लगाते समय सोमाली स्पेशल फोर्सेज और सोमाली नेशनल आर्मी (एसएनए) बलों पर हमला किया था। हवाई हमले में तीन आतंकवादी मारे गए।
अफ्रीकी महाद्वीप पर अमेरिकी सैनिकों की देखरेख करने वाली अमेरिकी अफ्रीका कमान (अफ्रीकॉम) ने कहा कि इस हवाई हमले में कोई भी नागरिक घायल या मरा नहीं है।
गौरतलब है कि वर्ष 2020 में सोमालिया में अमेरिका सेना द्वारा यह पहला हवाई हमला है। इससे पहले वर्ष 2019 में अमेरिकी सेना ने रिकॉर्ड 63 हवाई हमले किये थे।