जम्मु-कश्मीर के कठुआ जिले में तीन आतंकवादी गिरफ्तार

जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आज एक ट्रक से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद;

Update: 2019-09-12 13:28 GMT

जम्मू। जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में आज एक ट्रक से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया और उनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किये गये।

कठुआ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीधर पाटिल ने कहा कि आज सुबह पंजाब से जम्मू की ओर जा रहे एक ट्रक से तीन आतंकवादियों को गिरफ्तार किया गया। उनके पास से भारी मात्रा में हथियार भी बरामद किये गये तथा ट्रक को जब्त कर लिया गया है।

पुलिस ने कहा कि बरामद किये गये हथियारों में एके 47 राइफलें भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि अब तक यह पता नहीं चल सका है आतंकवादी सीमा पार कर देश में घुसे थे या पहले से ही यहीं रह रहे थे।

Full View

Tags:    

Similar News