74 किलो गांजा के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार

उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिला एसओजी की संयुक्त टीम ने एक वाहन से 74 किलो 413 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया;

Update: 2019-02-24 14:53 GMT

हल्द्वानी। उत्तराखंड में अल्मोड़ा जिला पुलिस एवं विशेष अभियान समूह (एसओजी) की संयुक्त टीम ने एक वाहन से 74 किलो 413 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया और वाहन चालक समेत तीन तस्करों को गिरफ्तार किया।

जिला पुलिस जनसम्पर्क अधिकारी हरीश चन्द्र पंत ने यूनीवार्ता को बताया कि संयुक्त टीम ने रविवार को सल्ट थाना गेट पर एक वाहन को जांच के लिए रोका और जांच के दौरान उन्होंने वाहन से 74 किलो 413 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया।

उन्होंने बताया कि टीम ने वाहन चालक समेत तीन तस्करों को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया।

पंत ने बताया कि गिरफ्तार तस्करों की पहचान वाहन चालक इमरान अहमद, मोहम्मद शोएब रजा एवं विकास मिश्रा के रूप में हुई है और वे उधमसिंह नगर जिले में काशीपुर के रहने वाले हैं। 

पुलिस के अनुसार बरामद अवैध गांजा की कीमत तीन लाख 34 हजार 858 रुपये आंकी गयी है।
पुलिस ने तस्करी में प्रयुक्त वाहन को जब्त कर मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News