मुठभेड़ के दौरान तीन लुटेरे गिरफ्तार, एक को गोली लगी

थाना इंदिरापुरम पुलिस नेचेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 03 शातिर लूटेरे गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी व मोटर साईकिल बरामद की गई है;

Update: 2022-11-20 20:55 GMT
गाजियाबाद। थाना इंदिरापुरम पुलिस नेचेकिंग के दौरान मुठभेड़ में 03 शातिर लूटेरे गिरफ्तार किए हैं। उनके कब्जे से अवैध शस्त्र व घटना में प्रयुक्त चोरी की स्कूटी व मोटर साईकिल बरामद की गई है।
 
पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि गौर ग्रीन तिराए पर थाना इंदिरापुरम थाना प्रभारी पुलिस टीम के साथ चेकिंग कर रहे थे । इसी दौरान दो लड़के सफेद रंग की अपाचे बाइक पर तथा एक लड़का ग्रे रंग की स्कूटी पर खोड़ा अंडरपास की तरफ से वैशाली पुलिया की तरफ तेजी से जा रहे थे।
 
पुलिस पार्टी द्वारा इनको रोकने का प्रयास किया, यह तेजी से वैशाली पुलिया की तरफ भागे पुलिस पार्टी ने इनका पीछा किया गया तो एक बदमाश ने पुलिस पार्टी पर फायर कर दिया।पुलिस पार्टी ने  आत्मरक्षार्थ जवाबी फायर किया गया।
जिसमे एक बदमाश को बाएं पैर में गोली लगी तथा दूसरा बदमाश बाइक से गिरने से चोटिल हो गया। एक बदमाश जो स्कूटी से पीछे मुड़कर खोड़ा अंडरपास की तरफ भाग गया, जिसका पीछा करके अंडरपास के पास पुलिस पार्टी द्वारा उस को गिरफ्तार कर लिया गया।
 
घायल बदमाश की पहचान शमशेर उर्फ लाला  निवासी झुग्गी झोपड़ी शुक्र बाजार भोवापुर कौशांबीतथा बाइक से चोटिल हुए व्यक्ति का नाम सरवर  के रूप में हुई तीसरा बदमाश जो स्कूटी से भागा था उसकी पहचान संजय उर्फ चुन्नू निवासी जुग्गी 110 ब्लॉक नंबर 19 थाना कल्याणपुरी दिल्ली के रूप में हुई है।

Full View

Tags:    

Similar News