दिल्ली के वसंत कुंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या
राजधानी के वसंतकुंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है;
By : एजेंसी
Update: 2018-10-10 12:34 GMT
नयी दिल्ली। राजधानी के वसंतकुंज में एक ही परिवार के तीन लोगों की चाकू से गोदकर हत्या कर दी गई है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि तड़के इस घटना की पुलिस को जानकारी मिली। हमलावरों ने पति पत्नी और बेटी की चाकू गोदकर हत्या कर दी जबकि बेटे को गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना वसंत कुंज के किशनगढ़ इलाके की है।
पुलिस घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। हालांकि अभी तक यह साफ नहीं हो पाया है कि इस हत्या का मकसद क्या है।