करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु
कर्नाटक में हासन जिले के अरसराहल्ली गांव में आज करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु;
By : एजेंसी
Update: 2019-09-11 14:09 GMT
हासन। कर्नाटक में हासन जिले के अरसराहल्ली गांव में आज करंट लगने से एक ही परिवार के तीन लोगों की मृत्यु हो गयी।
पुलिस ने कहा कि दक्षायणी (30) गीले कपड़े सुखाने गयी थी। इसी दौरान घर के सामने गिरे बिजली के तार पर उसका पैर पड़ गया और उसे करंट लग गया।
उसकी मां भाग्यम्मा (48) और भाई दयानंद (23) उसे बचाने के प्रयास में करंट की चपेट में आ गये जिससे उन सभी की मौत हो गयी।
पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेज दिया है। चन्नारायापटना ग्रामीण पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।