एक ही परिवार के तीन लोगों की हत्या
छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने घर में मृत पाए गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-13 16:25 GMT
धमतरी। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में आज सुबह एक ही परिवार के तीन सदस्य अपने घर में मृत पाए गए।
पुलिस को तीनों की हत्या किए जाने का संदेह है। परिवार का सदस्य एक और बच्चा गंभीर है।
मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक मनीष शर्मा ने बताया कि जिला मुख्यालय से करीब छह किलोमीटर दूर
ग्राम तेलीनसत्ती में आज सुबह एक पति, पत्नी और एक बच्चे की हत्या का मामला सामने आया है।
एक बच्चा गंभीर है।
मृतक महेंद्र सिन्हा गांव में टेलर का काम करता था। उसके साथ उसकी पत्नी और 11 साल के बच्चे की भी हत्या हुई है।
उन्होंने बताया कि हत्या वाले स्थान को सील कर हर पहलू की जांच जा रही है।