एक परिवार के तीन लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए

महाराष्ट्र में परभणी जिले के जिन्तूर तालुका के शेवड़ी गांव में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण की पुष्टि हुई है।;

Update: 2020-05-15 18:39 GMT

परभणी। महाराष्ट्र में परभणी जिले के जिन्तूर तालुका के शेवड़ी गांव में एक ही परिवार के तीन व्यक्तियों में कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ संक्रमण की पुष्टि हुई है।

जिलाधिकारी कार्यालय के सूत्रों के अनुसार कोरोना वायरस से संक्रमित होने वालों में मां और उसके दो बच्चे शामिल हैं। सभी लोग हाल ही में मुंबई से लौटे थे।

इन लोगों को येलदरी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में जांच के लिए भेजा गया था, जहां से उन्हें जिंतूर अस्पताल भेज दिया गया जहां उनके नमूने एकत्र किए गए थे और कोरोना वायरस परीक्षण के लिए औरंगाबाद भेजा गया था जहां शुक्रवार को कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुयी।

इनकी जांच रिपोर्ट में संक्रमण की पुष्टि हुयी जिलाधिकारी डी एम मुगलीकार ने गांव के उस इलाके को पूरी तरह सील करवा दिया और प्रतिबंध के आदेश भी उस क्षेत्र में लगाए गए हैं।

गौरतलब है कि इससे पहले एक युवक जो अपने सम्बन्धी से मिलने के लिए पुणे से परभणी आया था, वह कोरोना वायरस से संक्रमित था लेकिन बाद में वह ठीक हो गया था।

जिले के सेलू इलाके में एक अन्य महिला में कोरोना का संक्रमण पाया गया है|
 

Full View

Tags:    

Similar News