नकली सिगरेट बेचने वाले तीन लोग गिरफ्तार
कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को उत्प्रेरित एनजीओ ने इस तरह की सूचना दी थी;
नोएडा।कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस व उत्प्रेरित फाउंडेशन की संयुक्त टीम ने सेक्टर-5 में तीन दुकानों पर छापेमारी कर नकली व खतरे से रहित रैपर वाले सिगरेट, बीड़ी व तंबाकू के दस हजार पैकेट से अधिक बरामद किए हैं। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को भी गिरफ्तार किया है।
कोतवाली सेक्टर-20 पुलिस को उत्प्रेरित एनजीओ ने इस तरह की सूचना दी थी। पुलिस की टीम ने सेक्टर-5 स्थित डीएस ट्रेडर्स, विष्णु स्टोर व एक अन्य दुकान में छापेमारी की। इस दौरान पता चला कि यहा भारी संख्या में सिगरेट, तंबाकू रखे गए हैं। इनमें अधिकतर नकली हैं या खतरे से रहित रैपर वाले हैं। पुलिस की टीम ने मौके से सेक्टर-5 निवासी दिलीप, मुकेश और संजीव को गिरफ्तार कर लिया।
एसएचओ मनोज पंत ने बताया कि उत्प्रेरित संस्था से मिली जानकारी के बाद पुलिस की टीम ने यह कार्रवाई की। इसमें तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वहीं उत्प्रेरित संस्था की प्रवक्ता मनप्रीत कौर ने बताया कि तीनों दुकान वाले टैक्स चोरी कर रहे थे। साथ में ही नकली सिगरेट व तंबाकू भारी मात्रा में रखे हुए थे। पुलिस के साथ संस्था के एक्सपर्ट भी थे। नोएडा में यह अभियान जारी रहेगा।