पुडुचेरी विधानसभा में प्रवेश पर भाजपा के तीन मनोनीत विधायकों को रोका गया
भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन मनोनीत विधायकों को सोमवार को पुडुचेरी विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया गया।;
By : एजेंसी
Update: 2018-03-26 13:55 GMT
पुडुचेरी। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के तीन मनोनीत विधायकों को सोमवार को पुडुचेरी विधानसभा में प्रवेश नहीं करने दिया गया।
मद्रास उच्च न्यायालय ने हाल ही में तीन विधायकों - वी.स्वामीनाथन, के.जी. शंकर व एस.सेल्वागनपथी - के मनोनयन को बरकरार रखा था।
इस बीच, केंद्र सरकार द्वारा कावेरी प्रबंधन बोर्ड (सीएमबी) की स्थापना नहीं किए जाने के विरोध में तीन अन्नाद्रमुक सदस्य विधानसभा से बर्हिगमन कर गए। वे विधानसभा के बजट सत्र में उपराज्यपाल किरण बेदी के भाषण शुरू करने के दौरान बर्हिगमन कर गए।