लोकसभा उपचुनावों में नव निर्वाचित तीन सदस्यों ने शपथ ग्रहण की

 लोकसभा की तीन सीटों के उपचुनावों में नव निर्वाचित हुए सदस्योंप्रवीण कुमार निषाद एवं नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल और राष्ट्रीय जनता दल के सरफराज आलम ने आज सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की ।;

Update: 2018-03-16 12:58 GMT

नयी दिल्ली। लोकसभा की तीन सीटों के उपचुनावों में नव निर्वाचित हुए सदस्यों समाजवादी पार्टी के प्रवीण कुमार निषाद एवं नागेंद्र प्रताप सिंह पटेल और राष्ट्रीय जनता दल के सरफराज आलम ने आज सदन की सदस्यता की शपथ ग्रहण की ।

सुबह सदन की कार्यवाही शुरू होते ही सदन की महासचिव स्नेहलता ने बिहार के अररिया सीट से निर्वाचित आलम ,उत्तर प्रदेश के गोरखपुर निर्वाचन क्षेत्र से चुने गये  निषाद तथा फूलपुर सीट से निर्वाचित  पटेल का नाम पुकारा और तीनों ने ही हिंदी में शपथ ली।

इन सदस्यों के शपथ ग्रहण के बाद विपक्षी सदस्यों ने मेजे थपथपाकर स्वागत किया और ‘मुबारक हो ,मुबारक हो’बाेलकर नये सदस्यों को बधाई दी।

सांसद दीर्घा में बैठे सपा महासचिव रामगोपाल यादव तथा पार्टी के अन्य सांसदों ने लाल रंग की टोपियां लगा रखीं थीं। 
 

Tags:    

Similar News