गुजरात में भाजपा के तीन नवनिर्वाचित विधायकों ने ली शपथ

गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने हाल में हुए उपचुनाव में जीते सत्तारूढ़ भाजपा के तीन नवनिर्वाचित विधायकों को आज सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।;

Update: 2019-11-05 19:31 GMT

गांधीनगर । गुजरात विधानसभा अध्यक्ष राजेन्द्र त्रिवेदी ने हाल में हुए उपचुनाव में जीते सत्तारूढ़ भाजपा के तीन नवनिर्वाचित विधायकों को आज सदन की सदस्यता की शपथ दिलायी।

 त्रिवेदी ने लुनावाड़ा के विधायक जिग्नेश सेवक, खेरालु के अजमल ठाकोर और अमराईवाड़ी के जगदीश पटेल को शपथ दिलायी।

छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में भाजपा और कांग्रेस के तीन तीन विधायक जीते थे। कांग्रेस विधायक बाद में शपथ लेंगे।

182 सीटों वाली विधानसभा में उक्त छह परिणामों को मिला कर कुल 179 विधायक हैं जिनमें से 103 भाजपा के और 72 कांग्रेस के हैं। तीन सीटें इनके सदस्यों के अयोग्य ठहराये जाने के कारण और मामलों के अदालत में विचाराधीन होने के कारण अब तक रिक्त हैं।

Full View

Tags:    

Similar News