पानीपत में कोरोना संक्रमण के तीन नए मामले

हरियाणा के पानीपत में आज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई;

Update: 2020-06-20 20:50 GMT

पानीपत । हरियाणा के पानीपत में आज वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) संक्रमण के तीन नए मामलों की पुष्टि हुई।

पानीपत के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. संतलाल वर्मा ने बताया कि आज कोरोना के तीन मामले पॉजिटिव मिले हैं, वहीं जिले में दो मरीजों के ठीक होने के बाद उन्हें अस्पताल से छुट्टी दी गई है। नये मामलों में जगन्नाथ विहार के 63 वर्षीय वृद्ध, गांव ढोढपुर की छह वर्षीय बालिका और सुखदेव नगर के 57 वर्षीय व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

उन्होंने बताया कि जिला में अभी तक कोविड-19 के कुल 7,049 नमूनों की जांच की गई है। जिसमें से 6,691 की रिपोर्ट निगेटिव आयी है। जिले से आज 162 अौर नमूने जांच के लिए भेज हैं। अभी 241 नमूनों की रिपोर्ट प्राप्त नहीं हुई है। जिले में अब तक कुल 126 मामलों में से 33 माले सक्रिय है और 88 मरीज ठीक हो गए है। जबकि पांच मरीजों की मौत हो चुकी है।


Full View

Tags:    

Similar News