मस्तिष्क ज्वर से तीन और की मौत

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में आज मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित तीन बच्चों की मृत्यु हो जाने से इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 226 हो गयी;

Update: 2017-09-16 18:07 GMT

गोरखपुर । उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में स्थित बाबा राघवदास मेडिकल कालेज में आज मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित तीन बच्चों की मृत्यु हो जाने से इस साल इस बीमारी से मरने वालों की संख्या बढ़कर 226 हो गयी।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि मेडिकल कालेज में उपचार के दौरान मस्तिष्क ज्वर से जिन बच्चों की मृत्यु हुयी है उसमें गोरखपुर, संतकबीर नगर तथा कुशीनगर जिले का एक-एक बच्चा शामिल है।

उन्होंने बताया कि पिछले एक जनवरी से अब तक मस्तिष्क ज्वर से पीडित 1066 रोगियों को इस मेडिकल कालेज में उपचार के लिए भर्ती कराया जिसमें से 226 बच्चों की मृत्यु हो चुकी है।

मेडिकल कालेज में इस दौरान मस्तिष्क ज्वर से पीडित 21 नये रागियों को उपचार के लिए आज भर्ती कराया गया है। मेडिकल कालेज में मस्तिष्क ज्वर से पीड़ित 129 मरीजों का उपचार किया जा रहा है।

मेडिकल कालेज में उपचार के लिए आने वालों में गोरखपुर और बस्ती मंडल के सात जिलों के अलावा आजमगढ़, बलिया, गोंडा, मऊ, गाजीपुर, बलरामपुर, अम्बेडकर नगर, बदांयू समेत बिहार प्रान्त और पड़ोसी देश नेपाल के शामिल है।

Tags:    

Similar News