बस्ती में तीन और मिले कोरोना पॉजिटिव
उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोविड-19 के तीन और मरीजों के मिलने के बाद जिले में पीड़ितों की संख्या 185 तक पहुंच गई है|;
By : एजेंसी
Update: 2020-06-02 14:24 GMT
बस्ती। उत्तर प्रदेश के बस्ती में कोविड-19 के तीन और मरीजों के मिलने के बाद जिले में पीड़ितों की संख्या 185 तक पहुंच गई है| आधिकारिक सूत्रो ने यहां बताया कि सोमवार को देर शाम मिले बीआरडी मेडिकल कॉलेज गोरखपुर की जांच रिपोर्ट में तीन नए मरीजों को कोरोना वायरस से संक्रमित पॉजिटिव पाया गया है| इसे मिलाकर जिले में पीड़ितों की संख्या 185 तक पहुंच गई है। इसमें से 43 व्यक्ति ठीक होकर अपने अपने घरों को चले गए हैं जबकि मरीजों की मौत हो चुकी है। 137 संक्रमितों का इलाज कोविड-19 चिकित्सालय में चल रहा है|