मप्र: मुख्यमंत्री प्रभार के विभागों के विधानसभा कार्यों के लिए तीन मंत्री अधिकृत

मध्यप्रदेश विधानसभा के फरवरी माह में आरंभ होने वाले सत्र में मुख्यमंत्री के प्रभार के विभागों के विधानसभा प्रश्नों से संबंधित कार्य के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन मंत्रियों को अधिकृत किया;

Update: 2019-02-12 15:02 GMT

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के फरवरी माह में आरंभ होने वाले सत्र में मुख्यमंत्री के प्रभार के विभागों के विधानसभा प्रश्नों से संबंधित कार्य के लिए मुख्यमंत्री कमलनाथ ने तीन मंत्रियों को अधिकृत किया है।

आधिकारिक सूत्रों के अनुसार मुख्यमंत्री प्रभार के विभागों के विधानसभा प्रश्नों का उत्तर देने एवं ध्यानाकर्षण, स्थगन, वक्तव्य आदि से संबंधित कार्यों के लिये तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री बाला बच्चन, औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन, अप्रवासी भारतीय विभाग के लिए मंत्री तरूण भनोत और जनसम्पर्क, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी मंत्री पी.सी. शर्मा को अधिकृत किया गया है।

मध्यप्रदेश की पंद्रहवीं विधानसभा का दूसरा सत्र साेमवार 18 फरवरी से शुरु होकर 21 फरवरी तक चलेगा। विधानसभा सचिवालय की ओर से दी गई जानकारी के मुताबिक, चार दिवसीय सत्र में सदन की कुल तीन बैठकें होगीं। सत्र के दौरान शासकीय कार्य संपादित किये जाएंगे।

Full View

Tags:    

Similar News