सोनभद्र के बड़ेला नाले में डूबने से परिवार के तीन सदस्यों की मौत
उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन क्षेत्र में बारिश के वजह से बड़ेला नाला के तेज बहाव में डूबने से एक ही परिवार की एक महिला और दो बच्चों डूबने से मौत;
सोनभद्र। उत्तर प्रदेश में सोनभद्र के कोन क्षेत्र में बारिश के वजह से बड़ेला नाला के तेज बहाव में डूबने से एक ही परिवार की एक महिला और दो बच्चों डूबने से मौत हो गयी ।
पुलिस कहा की आज दोपहर बाद पोखरिया गांव निवासी जवाहिर भुइयां अपनी पत्नी बेटी एवं नाती नतनी को लेकर अपनी बड़ी बेटी के यहां भवनाथपुर जा रहा था।
गऊ पहाड़ी के निकट तेज बारिश से बचने के लिए वे लोग बड़ेला नाला के ह्यूम पाइप के पास खड़े हो गये।
इस दौरान नाले में बारिश का पानी इतना तेजी से आया कि परिवार के सभी लोगों डूबने लगे और देखते ही देखते उसकी बेटी कौशल्या (22) छह साल का नाती अमित और तीन साल की नन्दनी डूब गई, जिससे उनकी मृत्यु हो गयी ।
उन्होंने बताया कि घटना के बाद जवाहिर भूइयां ने इसकी सूचना पोखरिया चौकी प्रभारी को दी।
पुलिस ने ग्रामीणों की सहायता से शवों को नाले से बाहर निकलवाया और जिला अस्पताल भेज दिया।