पश्चिम बंगाल में विषाक्त भोजन करने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत

पश्चिम बंगाल में पुरुलिया जिले के सबेब्बंध में विषाक्त भोजन करने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और तीन अन्य बीमार हाे गये;

Update: 2018-09-08 16:20 GMT

बागमुंडी। पश्चिम बंगाल में पुरुलिया जिले के सबेब्बंध में विषाक्त भोजन करने से एक परिवार के तीन सदस्यों की मौत हो गयी और तीन अन्य बीमार हाे गये। 

पुलिस ने आज बताया कि शुक्रवार रात विषाक्त भोजन करने से एक परिवार के तीन युवा सदस्यों की मौत हो गयी और तीन अन्य सदस्य बीमार हाे गये। मृतकों में एक लड़का, एक लड़की और एक युवक है। बीमार लोगों को स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

उन्होंने बताया कि वार्ड संख्या-6 के नोदिहर निवासी परिवार ने अपनी बेटी-दामाद आैर उनके बच्चों के घर आने की खुशी में मीट और खाने-पीने का अन्य सामान मंगाया था। खाना खाने के बाद वे सभी सो गये लेकिन आज सुबह नहीं उठे।

पड़ोसियों ने जब उनके बारे में जानकारी लेने की कोशिश की तो घर का दरवाजा अंदर से बंद मिला। बाद में पड़ोसी दरवाजा ताेड़कर अंदर घुसे तो सभी छह सदस्यों को अचेत पाया और उनके मुंह से झाग भी निकल रहा था। 

सभी लोगों को अस्पताल ले जाया गया जहां उनमें से तीन को मृत घोषित कर दिया गया। शेष तीन लोगों का इलाज चल रहा है। 

Full View

Tags:    

Similar News