हवाई अड्डे पर यात्री के पास से मिले 3 जिंदा कारतूस

दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक यात्री के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए;

Update: 2017-11-24 23:20 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को एक यात्री के पास से तीन जिंदा कारतूस बरामद हुए।

आधिकारिक जानकारी के अनुसार, भारतीय नागरिक बलजीत सिंह सुबह 11.10 बजे की बैंकॉक की फ्लाइट पकड़ने के लिए हवाई अड्डे पर आया था। उसे बैंकॉक से आगे ऑकलैंड जाना था। वह सुरक्षित क्षेत्र में प्रवेश कर चुका था जहाँ उसके हैंड बैग से औद्योगिक सुरक्षा बल को तीन जिंदा कारतूस मिले।

बलजीत के इन कारतूसों के लिए कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर पाने के बाद आगे की कार्रवाई के लिए उसे दिल्ली पुलिस के हवाले कर दिया गया है। पुलिस ने आर्म्स एक्ट की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है।

Full View

Tags:    

Similar News