नकली आयल को ब्रांडेड कंपनी की बोतल मे बेचने वाले तीन पर मुकदमा दर्ज
नकली इंजन आयल को ब्रैंडेड कंपनियों का लोगो लगाकर ऊंचे दामों पर बेचने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है;
गाजियाबाद। नकली इंजन आयल को ब्रैंडेड कंपनियों का लोगो लगाकर ऊंचे दामों पर बेचने के आरोप में कोतवाली पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
में दो डीलर और एक सप्लायर है।
कंपनी की शिकायत के बाद कोतवाली पुलिस ने रात छापा मारकर कार्रवाई की है। कोतवाल जयकरण सिंह ने बताया कि हिंदुस्तान पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएल) की ओर से शिकायत मिली थी। टीम लीडर इमरान अहमद टीम के साथ आए, जिसमें एक्सपर्ट भी शामिल थे। इसके बाद पुलिस ने छापा मारा।
दो डीलर के यहां करीब 900 लीटर ऐसा इंजन आयल मिला है, जिसकी पैकिंग हूबहू एचपीसीएल जैसी ही थी। जांच में यह आयल नकली निकला और डीलर माल के संबंध में बिल भी नहीं दिखा पाए।
इमरान की तहरीर पर पुलिस ने दिल्ली गेट के संजय आयल ट्रेडर्स के मालिक अर्जुन अरोड़ा, साहिल आयल ट्रेडर्स के मालिक साहिल के अलावा सप्लायर गणेश तिवारी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
गणेश तिवारी विकासनगर में शक्ति ल्यूब्रिकेंट्स के नाम से सप्लाई का काम करते हैं। कोतवाल का कहना है कि गणेश बड़ी मात्रा में कम गुणवत्ता वाला इंजन आयल खरीदकर एचपीसीएल की पैकिंग कराता था। अर्जुन अरोड़ा और साहिल इसे कंपनी के रेट पर बेचते थे।
इमरान ने बताया कि कंपनी की टीम रूटीन तौर पर बाजार से आयल के नमूने लेकर जांच कराती है। इसमें दोनों डीलर्स के नमूनों में कमी पाई गई थी।