जौनपुर में ट्रक और कार की टक्कर में तीन की मौत,दो घायल

उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबदशाहपुर क्षेत्र में संजय चौराहे पर आज ट्रक की कार से हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत;

Update: 2019-08-24 13:17 GMT

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर के मुंगराबदशाहपुर क्षेत्र में संजय चौराहे पर आज ट्रक की कार से हुई टक्कर में तीन लोगों की मौत हो गई तथा दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। 

पुलिस ने कहा कि मुंगराबादशाहपुर क्षेत्र के धरमपुर गांव के निकट सुजानगंज मार्ग पर एक ट्रक का टायर फटने के बाद सामने से आ रहे कार से टक्कर हो गयी।

इस हादसे तीन युवकों बिलोई गांव निवासी सुफियान (22), गयासुद्दीन (20) तथा सलमान ( 22 ) वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गये। पांचों युवक अपने गांव से कार पर सवार होकर मुंगराबादशाहपुर जा रहे थे। इस दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए। पुलिस ने कार में फसे लोगों को बाहर निकाला। 

उन्होंने कहा कि दोनों घायलों को प्राथमिक स्वास्थ केंद्र में भर्ती कराया गया जहां उनकी हालत गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया है।

Full View

Tags:    

Similar News