सड़क हादसों में तीन की मौत
मध्यप्रदेश के गुना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न सड़क हादसों में एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई;
By : एजेंसी
Update: 2017-07-27 14:57 GMT
गुना। मध्यप्रदेश के गुना जिले में पिछले 24 घंटे के दौरान विभिन्न सड़क हादसों में एक मासूम बच्चे समेत तीन लोगों की मौत हो गई।
म्यानां पुलिस सूत्रों ने बताया कि कल देर रात आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर मोटरसाइकिल फिसलने से वाहन सवार चंदू राजौरिया (20) की मौत हो गई।
इसी थाना क्षेत्र में कल दोपहर स्थानीय निवासी चंद्रभान की माेटरसाइकिल सामने से आ रहे दुपहिया वाहन से टकरा गई थी।
हादसे में उनका तीन साल का बच्चा सत्यम गंभीर रूप से घायल हो गया था, जिसकी देर रात इलाज के दौरान जिला अस्पताल में मौत हो गई।
गुना पुलिस सूत्रों ने बताया कि स्थानीय निवासी दुपहिया वाहन सवार रामबाबू कुशवाह की भी कल देर शाम सामने से आ रहे वाहन से टकराने से मौत हो गई।