तमिलनाडु में सड़क हादसे में तीन की मौत

तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के मुकोदाल-पाप्पाकुडी मार्ग पर गुरुवार को कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक गर्भवती महिला, उसके पति और उनके पांच साल के बच्चे की मौत हो गई;

Update: 2020-04-24 09:05 GMT

तिरुनेलवेली। तमिलनाडु के तिरुनेलवेली के मुकोदाल-पाप्पाकुडी मार्ग पर गुरुवार को कार और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक गर्भवती महिला, उसके पति और उनके पांच साल के बच्चे की मौत हो गई।

पुलिस ने कहा कि मृतकों की पहचान पी माधवन दुराई (40), उनकी पत्नी एम राजेश्वरी (35) और उनके पुत्र एम भरतीराजा के रुप में हुई है।

माधवन दुराई अपनी गर्भवती पत्नी को पास के अस्पताल में मेडिकल चेकअप के लिए ले जा रहे थे कि तभी उनकी मोटरसाइकिल की टक्कर कार से हो गयी।

तीन लोगों के सिर पर चोट लगने के कारण इन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी। मुकोदाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।

Full View

Tags:    

Similar News