सड़क दुर्घटना में तीन की मौत
राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरु थाना क्षेत्र में आज एक कार के अज्ञात वाहन से टकरा जाने पर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-29 21:35 GMT
जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के बगरु थाना क्षेत्र में आज एक कार के अज्ञात वाहन से टकरा जाने पर एक ही परिवार के तीन लोगों की मौत हो गई जबकि एक गंभीर रुप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि दिल्ली के रहने वाले इस परिवार की कार पूर्वाह्न करीब साढे ग्यारह बजे बगरु टोल के पास आगे चल रहे एक वाहन से टकरा गई।
हादसे में दिल्ली के द्वारका में सेक्टर दो निवासी सुनीता (43) उसकी पुत्री सिमोना (19) तथा पुत्र आर्यन (16) की मौत हो गई जबकि सुनीता के पति प्रशांत गंभीर रुप से घायल गये।
पुलिस के अनुसार प्रशांत को सवाई मानसिंह अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। पुलिस अज्ञात वाहन का पता लगाने का प्रयास कर रही हैं।