मोटरसाइकिल और बस की टक्कर में तीन की मौत
कर्नाटक में कालाबुर्गी के फहरताबाद गांव के पास आज एक निजी बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी;
By : एजेंसी
Update: 2017-08-18 14:42 GMT
कालाबुर्गी। कर्नाटक में कालाबुर्गी के फहरताबाद गांव के पास आज एक निजी बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में तीन लोगों की घटनास्थल पर मौत हो गयी।
पुलिस ने यहां बताया कि फहरताबाद के शाहबाद चौराहे के पास बस और मोटरसाइकिल की टक्कर में एक परिवार के तीन लोगों की मौत हो गयी।
यह घटना कालाबुर्गी से 15 किलोमीटर की दूरी पर हुई।
मृतकों की पहचान बाबूराव (45), अनिता (41) और उनकी पांच साल की पोती शुभम के रूप में हुई है।
ये सभी बीदर जिले के बासवाकल्याण तालुक निवासी थे और यादगीर जिले के सुरापुर तालुक के तिनतानी की तीर्थयात्रा पर गये थे।
बस चालक इस घटना के बाद घटनास्थल से फरार हो गया। फहरताबाद पुलिस ने मामाला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।