नदी में नाव पलटने से तीन की मौत
उत्तर प्रदेश में बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में आज घाघरा नदी मे नाव पलटने से एक युवती समेत तीन लाेग डूब गए;
By : एजेंसी
Update: 2017-09-22 15:53 GMT
बलिया। उत्तर प्रदेश में बलिया के सिकन्दरपुर क्षेत्र में आज घाघरा नदी मे नाव पलटने से एक युवती समेत तीन लाेग डूब गए।
पुलिस ने एक का शव बरामद कर लिया है जबकि दो की तलाश जारी है।
पुलिस ने बताया कि लिलकर गांव के 15 लाेग नाव में सवार होकर घाघरा के दियारे मे घास काटने जा रहे थे।
इस बीच नदी के मध्य तेज धारा में नाव में पानी भरने लगा जिससे नाव मे सवार लोगों मे भगदड़ मच गयी और नाव नदी मे बायीं तरफ पलट गयी।
इस हादसे मे रामदेव विन्द (58),शम्भू विन्द (56) और जानकी देवी (18) नदी मे डूब गए। बचे हुये ग्रामीण तैर कर किनारे पर आ गये।
पुलिस के गाेताखोरों ने रामदेव का शव बरामद कर लिया है जबकि अन्य दो की तलाश की जा रही है।