अफगानी खुफिया कार्यालय के पास बम विस्फोट में तीन लोगों की मौत, 45 घायल

अफगानिस्तान के दक्षिणी कलात-ए-गिलजे शहर में खुफिया सुरक्षा एजेंसी के कार्यालय को निशाना बनाकर आज किये गये विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 45 से अधिक अन्य घायल हो गये;

Update: 2019-09-19 12:25 GMT

काबुल । अफगानिस्तान के दक्षिणी कलात-ए-गिलजे शहर में खुफिया सुरक्षा एजेंसी के कार्यालय को निशाना बनाकर आज किये गये विस्फोट में तीन लोगों की मौत हो गई और 45 से अधिक अन्य घायल हो गये।

मीडिया रिपोर्टों के अनुसार हमला खुफिया सुरक्षा कार्यालय अफगान नेशनल डायरेक्टरेट पर हुआ।

स्थानीय अधिकारियों और लोगों के हवाले से आयी मीडिया रिपोर्टों के अनुसार कार्यालय क्षेत्र से लगे जाबुल प्रोविंशियल होस्पिटल भी विस्फोट की चपेट में आया है।

अस्पताल के डिप्टी गवर्नर मालिम तवाब ने फिलहाल हताहतों की संख्या की पूरी जानकारी नहीं दी लेकिन उन्होंने बताया कि घायलों को निजी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है और आवश्यकता हुई तो उन्हें कंधार के अस्पतालों में स्थानांतरित किया जायेगा।

फिलहाल हमले की जिम्मेदारी किसी ने नहीं ली है।

 

Full View

Tags:    

Similar News