सीआरपीएफ शिविर में हथगोला फटने से तीन जवान घायल

छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर अंचल में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अरनपुर शिविर में हथगोला फटने से तीन जवान घायल हो गए

Update: 2018-03-14 15:11 GMT

दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दक्षिण बस्तर अंचल में आज केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के अरनपुर शिविर में हथगोला फटने से तीन जवान घायल हो गए।

दक्षिण बस्तर के पुलिस उप महानिरीक्षक सुंदर राज पी ने बताया कि जवान तलाशी अभियान के लिए जाने की तैयारी में थे।
तभी एक हथगोला फट गया।

घायल जवानों में एक सोनप्पा की हालत गंभीर है। उसे इलाज के लिए रायपुर भेजा गया है। दो घायल जवानों में ज्ञानशेखर और राम सिंह शामिल हैं। सभी को बेहतर इलाज मुहैया कराया जा रहा है।

इस अंचल के सुकमा जिले में कल नक्सलियों के हमले में सीआरपीएफ के नौ जवान शहीद हो गए हैं और दो अन्य घायल हैं।
इसके बाद अंचल में नक्सलियाें के खिलाफ तलाशी अभियान तेज किया जा रहा है।

 

Tags:    

Similar News