तीन अंतरराज्यीय शातिर लुटेरे गिरफ्तार

 सिहानी गेट पुलिस को बीती रात पुलिस को एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली जोकि वाहन चोरी के साथ साथ मोबाइल की झपटमारी भी करते थे;

Update: 2017-06-23 12:38 GMT

गाजियाबाद। सिहानी गेट पुलिस को बीती रात पुलिस को एक ऐसे गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली जोकि वाहन चोरी के साथ साथ मोबाइल की झपटमारी भी करते थे व उनको एनसीआर में सस्ते दामों पर बेच देते थे आपको बता दे कि कल रात पुलिस को मुखबिर की सूचना मिली की  हमदर्द चौराहे से मेरठ रोड की तरफ से तीन शातिर लुटेरे चोरी की मोटरसाइकिल पर फर्जी नंबर प्लेट लगा के  किसी लूटपाट की घटना को अंजाम देने को घूम रहे है

तो इस बात की सूचना पाते ही सिहानी गेट थानाध्यक्ष ने अपनी टीम के साथ मिलकर उनको चेकिंग के दौरान तीनों लूटरों  को पकड़ा जो कि पुलिस को देखकर भागने लगे तभी पुलिस ने उनका पीछा करके उनको पकड़ लिया इनके पास से दो मोटर साइकिल व एक स्कूटी   बरामद की गईं ।

जब पुलिस ने इनसे पूछताछ करी तो इस  गिरोह के तीनोंं अभियुक्तों ने बताया कि वो अपने खर्चे व अय्यासी के लिए एनसीआर मे मोटरसाइकिल व स्कूटी की चोरी करके उनसे लूटपाट की घटना को अंजाम देते थे और साथ ही फर्जी नम्बर प्लेट लगाते थे। जिससे पुलिस चोरी की गये वाहनों को पकड़ न सके और वो आसानी से इन  मोटरसाइकिल को एनसीआर में लूटपाट करते थे और फिर उनको सस्ते दामों पर बेच देते थे।

सिहानी गेट थानाध्यक्ष विनोद पांडे बताया की जैसे कि पुलिस अधीक्षक नगर व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देशन पर चलाए जा रहे वांछित अपराधियों के खिलाफ  ऐसे सभी वाहन चोरों की गिरफ्तार करके जेल भेजा जाए जो कि चोरी व लूट की घटना को अंजाम दे रहे है इस पर बीती रात एक अंतरराज्यीय वाहन व मोबाइल लूटेरों के गिरोह को पकड़ने में कामयाबी मिली। इन तीनों के पास से अलग-अलग चोरी किए गए वाहन जो लूटपाट  में शामिल है एक बजाज पल्सर फर्जी नम्बर प्लेट, एक डिस्कवर मोटरसाइकिल  फर्जी नम्बर प्लेट, एक स्कूटी बरामद हुई है।

 

Tags:    

Similar News