काबुल में दोहरे बम धमाके में 3 घायल

अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज हुए दोहरे बम धमाके में कम से कम तीन लोग घायल हो गए

Update: 2018-04-26 03:51 GMT

काबुल। अफगानिस्तान की राजधानी काबुल में आज हुए दोहरे बम धमाके में कम से कम तीन लोग घायल हो गए। अधिकारियों के मुताबिक यह बम धमाके किस कारण हुए इसकाे लेकर कई तरह की परस्पर विरोधी रिपोर्टें सामने आ रही हैं। 

धमाके वाली जगह मौजूद सुरक्षाकर्मी के अनुसार एक अज्ञात हमलावर ने पुलिस की जांच चौकी पर हथगोला फेंका और वहां से भाग निकला। जबकि स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार यह धमाका दो चुम्बकीय बमों की वजह से हुआ जिसमें तीन लोग घायल हो गए। यह धमाका इस्लामिक तालिबानी आतंकवादियों की ओर से वार्षिक अभियान शुरू करने के मौके पर हुआ है। 

गौरतलब है कि रविवार को राजधानी काबुल में एक मतदाता पंजीकरण केन्द्र के बाहर हुये आत्मघाती बम धमाके में करीब 60 लोग मारे गए थे। 

Full View

Tags:    

Similar News