बागबाहरा में मृत मिले तीन बगुला प्रथम दृष्टा में बर्ड फ्लू के लक्षण नही

कांग्रेस भवन में आयोजित महिला सशक्तिकरण महोत्सव के दौरान विभिन्न विधाओं में महिलाओं ने बेहतरीन प्रदर्शन किया;

Update: 2021-01-17 03:13 GMT

महासमुंद। महासमुन्द जिले के विकासखण्ड बागबाहरा में एक तालाब में तीन बगुला कोकड़ा जिसमें एक मृत और दो घायल मिलें। जिनकी कुछ देर बाद मृत्यु हो गई। सूचना मिलनें पर स्थानीय पशु चिकित्सक एवं रैपिड रिस्पॉस टीम पहुंची। उन्होंने निरीक्षण के बाद प्रथम दृष्टा में उन्हें बर्ड फ्लू के लक्षण नहीं दिखाई दिए। पशु चिकित्सक डीडी झारिया ने बताया कि सतर्कता के तौर पर मृत पक्षियों की सैम्पल रोग अन्वेषण प्रयोगशाला भोपाल, मध्यप्रदेश को भेजें गए हैैं। जहां जाने पर ही स्थिति स्पष्ट होगी। डॉ झारिया ने जिले की जनता से भी पुन: अपील की है कि पक्षियों की मौत की जानकारी तुरंत अपने ईलाकें के पशु चिकित्सक या रैपिड रिस्पॉस टीम को दें।

Full View

Tags:    

Similar News