रायबरेली में फायरिंग करने वाले 3 आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने गत गुरुवार को परसदेपुर अंसार चौक चौराहे पर की गई फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी की तलाश की जा जारी है;

Update: 2018-11-06 01:19 GMT

रायबरेली। उत्तर प्रदेश की रायबरेली पुलिस ने गत गुरुवार को परसदेपुर अंसार चौक चौराहे पर की गई फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है जबकि मुख्य आरोपी की तलाश की जा जारी है।

पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि गत गुरुवार को हुई फायरिंग में दो व्यापारी आबिद और उसका भाई सिकन्दर घायल हो गये थे । पुलिस ने रायबरेली-परसदेपुर मार्ग स्थित बाबा दास की कुटी पर दबिश देकर आरोपी विपुल सिंह ,शुभम और शैलेश गुप्ता को गिरफ्तार किया है। 

पकड़े गये आरोपियों के पास से एक तमंचा और कारतूस बरामद किए गये है। इन हमलावरों ने मुख्य आरोपी आशीर्वाद सिंह के साथ मिलकर आपसी रंजिश की वजह से दोनों लोगों को गोली मारी थी।

Full View

Tags:    

Similar News