गंगा में नहाने गए तीन की डूबने मौत
उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के दारागंज क्षेत्र में आज गंगा में नहाते समय तीन युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई;
इलाहाबाद। उत्तर प्रदेश में इलाहाबाद के दारागंज क्षेत्र में आज गंगा में नहाते समय तीन युवकों की डूबने से मृत्यु हो गई।
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि कीड़गंज क्षेत्र के इंद्रपुरी कॉलोनी निवासी सुमित कुमार उर्फ सचिन(25) अपने साथियों विकास सिंह(23) और शशांक कुमार यादव (21) के साथ गंगा स्नान करने गये थे।
नहाते समय शशांक गहरे पानी में चला गया और उसे डूबता देख सचिन और विकास भी उसे बचाने के प्रयास में डूब गए। उन्होंने बताया कि घाट पर मौजूद पुरोहितों ने पुलिस को सूचना दी।
मौके पर पुलिस और गोताखोर पहुंचे। फिलहाल तीनों की तलाश जारी है। बारिश के कारण गंगा का जलस्तर बढ़ने से उनकी तलाश में परेशानी आ रही है।
गौरतलब है कि 21 अगस्त की शाम को धूमनगंज क्षेत्र के रहने वाले आफताब अहमद और मो. निसार नामक दो युवक गंगा में डूब गए थे लेकिन आज तक उनका पता नहीं चल सका।